अगर आप जानना चाहते हैं कि अभी हिंदी का कौन सा महीना चल रहा है तो नीचे इंग्लिश का महीना चुने आप जो भी इंग्लिश महीना चुनेंगे उस महीना में हिंदी का कौन सा महीना चल रहा है वो नीचे वाले बॉक्स में अपने आप आ जाया करेगा।
English to Hindi Month Calculator एक ऐसा टूल है जिसके जरिए आप अंग्रेजी महीना को हिंदी महीना में कन्वर्ट कर सकते हैं, उदाहरण के लिए आपको जानना है कि जनवरी में हिंदी कौन सा महीना होता है तो आप इस टूल में ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके जनवरी को चुनेंगे और फिर दाहिने साइड में हिंदी महीना यानी चैत्र आ जाएगा।
ऐसे करके आपको जानना है की अंग्रेजी के दिसंबर महीने में हिंदी के कौन सा महीना होता है तो फिर ड्रॉप डाउन एरो में क्लिक करके दिसंबर को चुनेंगे और आप देखेंगे की हिंदी में फाल्गुन महीना दिख रहा है।
जितने भी अंग्रेजी के महीने हैं उदाहरण के लिए जनवरी, फ़रवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जुन, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसंबर इन सभी महीना में हिंदी का महीना उदाहरण के लिए चैत्र, बैसाखी, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन आता है।
और बहुत से लोग ये नहीं जान पाते हैं कि जो अंग्रेजी का महीना चल रहा है उस महीने में हिंदी का कौन सा महीना चल रहा है इसलिए हमने इस टूल को डिजाइन किया ताकि उन सभी लोगों को सुविधा हो सके और सिर्फ एक क्लिक में ये जान पाए कि इस समय हिंदी का कौन सा महीना चल रहा है।
इस टूल के फायदे ये हैं कि आप कभी भी सिर्फ एक क्लिक में ये जान पाएंगे की अंग्रेजी के कौन से महीने में हिंदी का कौन सा महीना होता है क्योंकि अंग्रेजी का महीना तो सभी को पता होता है लेकिन हिंदी का महीना जानने के लिए हमें कैलेंडर खोलना पड़ता है या फिर किसी से पूछना पड़ता है।
लेकिन कैलेंडर खोलने या किसी से पूछने के बजाय आप इस टूल को खोलें और अंग्रेजी का महीना चुने एवं चुनते ही आप देखेंगे की दूसरी तरफ उस महीने में हिंदी का महीना कौन सा आता है ये आपको दिख जाया करेगा।
इस टूल के जरिए हिंदी के महीना का पता लगाना बहुत ही आसान है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें ये एक छोटा सा बच्चा भी कर पाएगा।
तो ऐसे करके आप इस मजेदार टूल का फायदा ले सकते हैं साथ ही अपने सगे संबंधियों एवं प्यारे दोस्तों में भी शेयर करके उनको भी इस टूल का फायदा दिला सकते हैं शेयर करने के लिए Share on WhatsApp के हड़े बटन पर क्लिक करें और फिर अपने व्हाट्सएप ग्रुप या किसी व्यक्ति को शेयर करें।