Age Calculator या CalculateMyAge एक ऐसा टूल है जिससे आप अपना उम्र का पता लगा सकते हैं उदाहरण के लिए आपका उम्र 10/05/2000 है और आप अपना अभी तक का उम्र का पता लगाना चाहते हैं यानी आज 25 अप्रैल 2023 है तो आज तक का आपका कुल उम्र 22 साल 11 महीना 15 दिन के आप हो चुके हैं। अब इतना काम करने के लिए आप अपने मोबाइल या केलकुलेटर का इस्तेमाल करेंगे और लंबा चौराहा जोड़ घटाव करेंगे लेकिन Age Calculator या CalculateMyAge टूल में सिर्फ अपना जन्मतिथि टाइट करके Calculate Age के बटन पर क्लिक करते ही आपका पूरा उम्र निकल आएगा।
calculatemyage.net एक ऐसी वेबसाइट है जिसे आप अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करके रख सकते हैं और जब भी जरूरत पड़े अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा सिर्फ एक क्लिक में एक्सेस कर सकते हैं और अपना या अपने सगे संबंधियों के जन्म तिथि के द्वारा उनका अभी तक का उम्र साल महीना एवं दिन में निकाल सकते हैं। ये Age Calculater Tool एक मजेदार Tool है क्योंकि सिर्फ एक क्लिक में आपका पूरा उम्र आपके सामने रख देता है जिसे अगर आप किसी केलकुलेटर में जोड़ने जाएं तो काफी समय लग सकता है इसलिए ये टूल आपका समय भी बचाता है और इसका इस्तेमाल करने में आपको काफी मजा आने वाला है।
अगर आप एज कैलकुलेटर टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका मतलब की बहुत सारी लंबी चौड़ी जोड़ घटाव से निजात पाकर अपना अभी तक का पूरा उम्र पता करने के लिए इसका भरपूर फायदा ले रहे हैं और इसी काम के लिए हमने इस टूल को डिजाइन किया हुआ है ताकि आप सिर्फ एक क्लिक मारें और आप अपना अभी तक का उम्र देख पावें। तो अभी ऊपर दिए गए टूल के बॉक्स में कैलेंडर ओपन करें और अपना जन्म तिथि चुनने के बाद Calculate Age के बटन दबाएं और अभी तक का अपना उम्र देखें।
Calculate Age by Date of Birth Online
Date of Birth के द्वारा Online Age Calculate करने का तरीका काफी पुराना है कोई भी टूल जन्मतिथि के ही द्वारा आप का अभी तक का उम्र का पता लगा देती है और इसमें सिर्फ 1 से 2 सेकंड लगता है वैसे आप खुद से इसे जोड़ने बैठेंगे तो करीब 2 मिनट तक आपको कैलकुलेटर चलाना पड़ेगा तब जाकर आप अपना अभी तक का उम्र का पता लगा पाएंगे।
Calculatemyage Tool को हमने इसलिए भी डिजाइन किया था ताकि जिन्हें जोड़ घटाव करने बिल्कुल भी नहीं आता है जो बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं है वो लोग भी इस टूल के मदद से अपना अभी तक का पूरा उम्र सिर्फ 2 सेकंड में निकल पाए अपना जन्म तिथि डालकर। और इस टूल को लोगों ने Age Calculator के तौर पर काफी पसंद किया एवं अपना प्यार दिया।
इस टूल का फायदा उठाने के लिए आप भी अपने मोबाइल के ब्राउज़र में टाइप करें calculatemyage.net और इसे ओपन करने के बाद इसमें अपना जन्म तिथि कैलेंडर से चुने और फिर नीचे हरे रंग का बटन जिस पर लिखा है Calculate Age उसके ऊपर क्लिक कर दें और फिर आप देखेंगे कि आपका जन्म से लेकर आज तक का उम्र कितना हो चुका है वो ये टूल आपको सिर्फ 2 सेकेंड के अंदर दिखा देगा और वो भी Online ही।
What is My Age?

कई सारे लोगों का एक सवाल होता है कि What is My Age यानी मेरा उम्र कितना है और इसका जवाब पाने के लिए किसी ना किसी केलकुलेटर में अपना जन्म से लेकर अभी तक का एक-एक दिन महीना एवं साल को जोड़ना पड़ता है जिसमें काफी समय एवं मेहनत लगता है लेकिन अब आप अपना पूरा उम्र calculatemyage.net के जरिए Age Calculater Tool के सहायता से सिर्फ एक क्लिक में अपना जन्म से लेकर अभी तक का दिन निकाल सकते हैं।
अगर कोई आपसे पूछता है कि What is My Age तो आप उनसे उनका जन्म तिथि पूछेंगे और इस Age Calculater Tool में जन्मतिथि डालने के बाद Calculate के बटन पर क्लिक करेंगे और उनका जन्म से लेकर अभी तक वो कितने दिन के हो चुके हैं इसका पूरा डाटा आपको मिल जाएगा। तो इस तरह से आप अपना या अपने परिवार के सदस्य का जन्म से लेकर अभी तक वो कितने दिन के हो चुके हैं ये आप सिर्फ एक क्लिक में पता कर सकते हैं।
उम्र निकालने का ये तरीका इतना शानदार है कि ये बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है और सभी लोग इस टूल में अपना जन्मतिथि डालकर अभी तक का उम्र बहुत ही आसानी से देख रहे हैं। और जब आप भी इस टूल का इस्तेमाल करेंगे तब आपको पता चलेगा की आप अपना एज पता करने के लिए अभी तक इस टूल का इस्तेमाल क्यों नहीं किए इस टूल का पता आपको और पहले लगना चाहिए था ताकि आप इसका फायदा पूरा उठा पाते।
ये भी पढ़ें:- How to Calculate My Age
Time Calculator
Time Calculator वो टुल है जिससे आप आधे घंटे का काम सिर्फ 5 सेकंड में कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको अपना उम्र निकालना है तो आप इसके लिए क्या करेंगे, जब आप पैदा हुए थे तब से लेकर अभी तक का दिन को कैलकुलेटर में जोड़ेंगे और फिर आप जान पाएंगे कि आप कितने साल के हुए लेकिन Age Calculator टूल इतना शानदार है कि इसमें सिर्फ आपको अपना जन्म तिथि डालना है और बटन पर क्लिक कर देना है।
बटन पर क्लिक करते ही ये आपको बता देगा कि जब से आप पैदा हुए थे तब से लेकर अभी तक आप कितने साल कितने महीने एवं कितने दिन के हो चुके हैं। तो ये फायदा है Time Calculator Tool का, इसके लिए ऊपर Home के बटन पर क्लिक करें और अपना जन्मतिथि डालकर नीचे हरा बटन को दबाए और परिणाम देखें।
अब हमें उम्मीद है कि ये टूल आपको इतना अच्छा लगेगा कि अपने सगे संबंधियों एवं प्यारे दोस्तों में इसे जरूर शेयर करेंगे और खुद भी इसका फायदा उठाएंगे। ये वेबसाइट CalculateMyAge.net एक शानदार टूल बनाने वाली वेबसाइट है जो आप सभी को भारी से भारी काम को आसान करने वाला बेहतरीन टूल बनाती है इसलिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें।
एज कैलकुलेटर kelkuletar
एज कैलकुलेटर को बहुत से लोग kelkuletar भी बोलते हैं ये एक बहुत प्रसिद्ध टूल है क्योंकि लगभग सभी लोग अपना आज तक का उम्र जानना चाहते हैं और इसके लिए वो किसी केलकुलेटर में बहुत देर तक हिसाब लगाना नहीं चाहते बल्कि वो चाहते हैं कि किसी टूल में अपना जन्मतिथि डालें और सिर्फ एक क्लिक करें और उनके सामने ये दिख जाए कि वो आज तक कितने साल कितने महीने एवं कितने दिन के हो चुके हैं।
Age Calculator या CalculateMyAge एक ऐसा ही टूल है जिसमें अपना जन्मतिथि लिख कर सिर्फ Calculate के बटन पर क्लिक करना है और आप देखेंगे की आप का आज तक का दिन साल महीना एवं दिन में दिख जाएगा। Best Age Calculater Tool का भरपूर इस्तेमाल करें और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जरूर बताएं
एज कैलकुलेटर के आने से करोड़ों लोगों का समय का बचत हुई है क्योंकि इसमें सिर्फ जन्मतिथि डालकर एक बटन को दबा देना होता है और कई मिनटों में पूरा होने वाला काम एक से 2 सेकंड में पूरा हो जाता है। ऐसे Tool लोगों के बीच में बहुत तेजी से फेमस हो जाता है क्योंकि बहुत से लोग ये चाहते हैं कि उनका समय बचे और बहुत देर में पूरा होने वाला काम जल्दी से जल्दी पूरा हो जाये।
जन्म तिथि कैलकुलेटर
जैसे नाम से ही पता चलता है जन्मतिथि केलकुलेटर यानी आपको अपना जन्मतिथि तो पता है लेकिन आज तक आप कितने साल कितने महीने एवं कितने दिन के हुए हैं ये नहीं पता है और इसके लिए आप एक केलकुलेटर पर अपना जन्म से लेकर अभी तक के दिन को जोड़ेंगे जिसमें बहुत सारा समय लगेगा।
लेकिन क्या आपको पता है जन्मतिथि केलकुलेटर ऑनलाइन टूल के मदद से आप ये काम सिर्फ एक क्लिक में कर सकते हैं जिसमें मात्र कुछ ही सेकंड लगेंगे जी हां आप अपने मोबाइल में CalculateMyAge को ओपन करें और अपना जन्म तिथि डालें फिर कैलकुलेट के बटन पर क्लिक करें और फिर हो गया काम।
आपने बहुत सारा Age Calculator टूल देखा होगा लेकिन ये टूल जिसे आप अपने मोबाइल में ओपन कर रखे हैं इसमें अपना जन्मतिथि का गणना करना बहुत आसान है क्योंकि इसमें एक कैलेंडर ओपन हो जाता है और फिर आप बहुत ही आसानी से अपना जन्म तिथि चुन पाते हैं। अगर आप जन्म तिथि कैलकुलेटर टुल जीसे हम Age Calculator बोलते हैं इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर रहे हैं तो आप अपना उम्र निकालने के लिए बहुत ज्यादा जोड़ घटाव से बचकर समय का बचत कर रहे हैं इसलिए इस टुल को अपने सगे संबंधियों में भी जरूर शेयर करें।
उम्र निकालने वाला कैलकुलेटर
हमारी टीम ने उम्र निकालने वाला कैलकुलेटर बनाई है और ये बहुत तेजी से काम करता है इसमें आप अपना जन्म तिथि डालते हैं और आप का अभी तक का पूरा उम्र ये सिर्फ 1 सेकंड में निकाल देता है।
अगर आपसे कोई पूछे कि आपका उम्र कितना है तो आप उदाहरण के लिए 20 साल बताएंगे लेकिन अगर वह आपसे दोबारा पूछे कि 20 साल तो है लेकिन 20 साल के अलावा महीना एवं दिन भी होंगे वो सभी बताओ।
तो फिर साल महीना और दिन जोड़ने में आपको काफी समय लग सकता है लेकिन उम्र निकालने वाला कैलकुलेटर ये काम सिर्फ 1 सेकंड में करेगा। आप इस टूल में अपना जन्मतिथि डालेंगे और Calculate Age बटन दबायेंगे और फिर आप देखेंगे कि उदाहरण के लिए आपका उम्र 20 साल 3 महीना और 10 दिन है।
यानी उम्र निकालने वाला केलकुलेटर सिर्फ एक क्लिक में आप का आज तक का उम्र साल महीना एवं दिन में निकाल कर आपके सामने हाजिर कर देता है इसीलिए हम आपसे यही कहेंगे कि आप इस टूल का भरपूर आनंद लें एवं अपने चाहने वालों में भी इसे जरूर शेयर करें।
ये भी पढ़ें:- Time And Date calculator
एज केलकुलेटर
नाम से ही पता चलता है एज केलकुलेटर यानी उम्र का हिसाब किताब निकालने वाला वो टूल जिसमें आप अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर सिर्फ एक क्लिक करते ही ये देख पाएंगे कि अभी तक आप कितने साल कितने महीने एवं कितने दिन के हो चुके हैं। ये वो टुल है जिसमें आप एवं आप अपने घर के अन्य सदस्य एवं सगे संबंधियों के भी जन्मतिथि डालकर उन सभी का आज तक का उम्र का पता लगा पाएंगे।
हमने इस टूल एज केलकुलेटर का निर्माण इसलिए किया था क्योंकि आज के समय में सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि उनको ये पता चल सके कि आज तक वो कितने साल महीने एवं दिन के हो गए, ये एक रोमांचित करने वाला दृश्य है जब आपको सिर्फ एक क्लिक में ये जानकारी मिल जाती है कि अभी तक आप कितने दिन के हुए हैं।
दुनिया में कई सारे एज केलकुलेटर टुल का निर्माण किया गया लेकिन इस टूल की खासियत ये है कि इसमें बहुत सारा फंक्शन या ऑप्शन नहीं है आप इस टूल को जैसे ओपन करते हैं वैसे सिर्फ अपना जन्मतिथि डालते हैं और परिणाम आपके सामने मिल जाता है।
उम्र कैलकुलेटर online
कुछ साल पहले उम्र कैलकुलेटर online नहीं हुआ करते थे और अपना उम्र निकालने के लिए लोगों को केलकुलेटर में जन्मतिथि डालकर अभी तक के दिन की गिनती करके जोड़ घटाव और गुणा भाग करना पड़ता था तब जाके वो अपना आज तक का उम्र निकाल पाते थे।
आज टेक्नॉलॉजी इतना आगे बढ़ गया है कि उम्र कैलकुलेटर online बन गए हैं और इसमे हम अपना जन्मतिथि टाइप करके एक बटन पर क्लिक करते हैं और हमारा आज तक का उम्र निकल के हमारे सामने आ जाता है यानी हम ये जान पाते हैं कि अभी तक हम कितने साल कितने महीने और कितने दिन के हो चुके हैं।
जब हमने इस टूल Age Calculator को डिजाइन किया था तब हम ये सोचते थे कि क्या आज लोग अपना जन्म तिथि निकालने के लिए इतना आसान टूल के बारे में अपना क्या प्रतिक्रिया देंगे और हमें पता चला कि CalculateMyAge लोगों का जरूरत है और लगभग सभी लोग सिर्फ एक क्लिक में अपना उम्र पता करना चाहते हैं और ये टूल उनके लिए वरदान साबित हुआ।
एज कैलकुलेटर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
हम सभी को अपना जन्म तिथि पता होता है और अपने जन्म तिथि से लेकर अभी तक के साल या वर्ष को जोड़कर हम ये पता करते हैं कि आज तक हम कितने साल के हो चुके हैं लेकिन इसके लिए किसी ना किसी केलकुलेटर का इस्तेमाल करना पड़ता है और तभी हम अपना अभी तक का उम्र निकाल पाते हैं।
लेकिन अगर आप Online Age Calculator Tool का इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ 2 सेकंड में आप ये जान पाएंगे की आप जन्म से लेकर अभी तक कितने साल कितने महीने एवं कितने दिन के हुए हैं और इसके लिए आपको कोई भी जोड़-तोड़ करने की आवश्यकता नहीं है बस अपना जन्मतिथि इस टूल में डालकर एक बटन Calculate Age के ऊपर क्लिक कर देना है।
तो अब आपको ये समझ आ गया होगा कि एज कैलकुलेटर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए। हमें उम्मीद है ये टूल आपको काफी पसंद आएगा और अगर ऐसा है तो फिर इस बेहतरीन टूल को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क जरूर करें और अपने प्यारे दोस्तों एवं संबंधियों में शेयर करके हमारा मान बढ़ाएं।