Home Contact About

Love Calculator

Love Calculator के द्वारा दो लोगों के बीच में प्रेम या प्यार का स्कोर देखा जा सकता है ये 0 से लेकर 100 तक स्कोर दिखाता है। जितना ज्यादा स्कोर उतना ही ज्यादा प्यार का गहरा संबंध लेकिन ध्यान रहे ये सिर्फ मनोरंजन के लिए है वास्तविक जीवन से इसका कोई लेना-देना नहीं है दो लोगों के बीच में कितना गहरा प्यार है इसका अंदाजा अपने दिल के अंदर झांक कर देखा जा सकता है किसी भी कैलकुलेटर के द्वारा नहीं।

Result:

How accurate is this love calculator? see the examples:

Names Scores
Joe Biden—Jill Tracy Jacobs 96%
Donald Trump—Melanija Knavs 12%
George W. Bush—Monica Lewinsky 4%
Bill Clinton—Monica Lewinsky 90%
Dog—Duck 22%
Dog—Dog 96%

Other Calculator






Share On Whatsapp
Author Avatar
Sushil Kumar
मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं बिहार के रहने वाला हूं मैं इस टूल वेबसाइट पर कई तरह के कैलकुलेटर टूल डाला हुआ है जैसे Age Calculator, Paypal Fee Calculator, Time and Date Calculator इत्यादि। ये सभी टूल हमने आपकी सुविधाओं के लिए बनाया है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकें। आप हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं।

Love Calculator - लव कैल्क्युलेटर

Love Calculator

Love Calculator के द्वारा दो लोगों के बीच में प्रेम या प्यार का स्कोर देखा जा सकता है ये 0 से लेकर 100 तक स्कोर दिखाता है। जितना ज्यादा स्कोर उतना ही ज्यादा प्यार का गहरा संबंध लेकिन ध्यान रहे ये सिर्फ मनोरंजन के लिए है वास्तविक जीवन से इसका कोई लेना-देना नहीं है दो लोगों के बीच में कितना गहरा प्यार है इसका अंदाजा अपने दिल के अंदर झांक कर देखा जा सकता है किसी भी कैलकुलेटर के द्वारा नहीं।

प्यार का परिभाषा

प्यार एक ऐसा भावना होता है जिसे महसूस किया जाता है ये दो लोगों के बीच में एक गहरी और संवेदनशील भावना होती है, प्यार की वजह से ही दो व्यक्ति एक दूसरे के प्रति दया सहानुभूति रखते हैं और प्यार करने वाला व्यक्ति दुनिया के सभी लोगों के साथ दया एवं सहानुभूति रखने लगता है इसी का नाम प्यार है।

प्यार को एक स्वच्छ बंधन भी कहा जाता है ये एक दूसरे लोगों को जोड़ने का काम करता है प्यार के वजह से व्यक्ति कठिन से कठिन आफत को भी बहुत ही आसानी से पार कर लेता है प्यार का मतलब विश्वास सम्मान एवं आपसी मेल भाव भी होता है प्यार रिश्ता को बहुत ज्यादा मजबूत बनाने में सक्षम होता है।

प्यार करने वाला व्यक्ति सामने वाले में कितनी अच्छाइयां है और क्या कमीयां है ये देखे बिना उसे स्वीकार करता है प्यार में बनी हुई स्वीकृत बिना किसी शर्त के होती है और हम अपने साथी का हर स्थिति में समर्थन करते हैं।

प्रेम व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव को भी लाता है इसके लिए उस व्यक्ति को प्रेरित करता है प्रेम की वजह से ही हम अपने जीवन में और भी बेहतर बदलाव लाते हैं खराब आदतों को धीरे-धीरे छोड़ने लगते हैं और अपने एवं सभी लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अनेक तरह के बदलाव करते हैं।

प्यार के करीब होना

प्यार करने से पहले हमें प्यार का सही अर्थ पता होना चाहिए क्योंकि प्यार सिर्फ एक भावना नहीं होती है बल्कि ये हमारा जीवन का एक जीवन शैली हो सकता है। जो व्यक्ति प्यार को समझ लेता है वो प्यार के गहराई में जा सकता है और वो अपने जीवनसाथी के जिम्मेदारियां को समझ सकता है जब आप प्यार का मतलब सही से समझ पाएंगे तभी इसे अपनाने के लिए तैयार हो पाएंगे।

व्यक्ति को प्यार करने से पहले उसे अपने आप को खुद को तैयार करना होता है इसका अर्थ ये हुआ कि आपको अपने जीवन में संतुलन बनाना चाहिए ताकि वो जिससे प्यार कर रहे हैं उनको सही तरीके से समझ सके और उन्हें स्वीकार कर सके। यहां पर खुद को तैयार करने का मतलब ये हुआ कि हमें अपने मन से अहंकार एवं द्वेष के भावना को निकालना होगा तभी आप किसी से गहराई से प्यार कर सकते हैं।

प्यार का दूसरा मतलब संवाद होता है यानी आप सामने वाले व्यक्ति से खुलकर बातचीत कर सकते हैं सिर्फ अंदर ही अंदर प्यार करते रहना या जताना प्यार नहीं होता है सामने वाला भी आपको चाहे तभी दोनों तरफ से प्यार होता है। जब आप अपने साथी के भावनाओं को समझने लगते हैं तभी आप उनके प्यार में उतर सकते हैं, बातचीत करते समय दोनों तरफ से ईमानदारी एवं पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि ना हीं आप गलतफहमी में रहे और ना ही आपके साथी किसी भी तरह के कोई गलतफहमी में रह सके तभी प्यार लंबा समय तक चलता है।

प्यार करने वाले लोगों को हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए नेगेटिव बातें मन से निकाल देना चाहिए क्योंकि सकारात्मकता ही हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाल सकता है और प्रेमी एवं प्रेमिका को एक साथ रहने के लिए समाधान ढूंढने में मदद कर सकता है। जब प्रेमी और प्रेमिका के मन में सकारात्मक बातें आनी शुरू होती है तब प्यार में उनका खुशियां एवं संतोष का भावना देखने को मिलता है।