Random Password Generator आपको आपके अलग अलग अकाउंट के हिसाब से अलग-अलग तरह के मजबूत पासवर्ड जनरेट करके देता है इसके लिए ऊपर वाले बॉक्स में आपको कितने अंको का पासवर्ड चाहिए वो टाइप करें फिर नीचे आप अपने अलग-अलग अकाउंट के हिसाब से पासवर्ड के लिए सुविधा चुने और फिर Generate Password का बटन दबाए
Random Password Generator एक ऐसा टूल है जिसके जरिए आप मजबूत एवं सुरक्षित पासवर्ड बना सकते हैं और इसके लिए सिर्फ आपको Generate Password के बटन पर क्लिक करना है और फिर बने हुए पासवर्ड को कॉपी करने के लिए Copy Password के बटन दबा देना है।
जिस तरह से हम अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए ताला लगाते हैं या सिक्यूरिटी गार्ड लगाते हैं उसी तरह से हम इंटरनेट पर स्थित वेब पेज या ऐप या कोई अन्य तरह के पेज को या प्रोफाइल को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
जब आप फेसबुक इंस्टाग्राम या किसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो वहां पर आपसे पासवर्ड मांगा जाता है और उस पासवर्ड को आप खुद से भी बना सकते हैं लेकिन पासवर्ड जेनरेटर टूल आपको एक मजबूत एवं सुरक्षित पासवर्ड बना कर देता है।
रेंडम पासवर्ड जेनरेटर टूल के जरिए आप एक मजबूत एवं सुरक्षित पासवर्ड बना सकते हैं क्योंकि ये lower case, upper case, numbers, symbols, Ambiguous characters, brackets इन सभी को मिला-जुला कर एक ताकतवर पासवर्ड बनाता है जिसको गेस कर पाना या तोड़ना आसान नहीं होता है।
इस रेंडम पासवर्ड जेनरेटर टूल का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये कई तरह के कैरक्टर्स या सिंबल इत्यादि के साथ भी पासवर्ड बनता है और उनके बिना भी पासवर्ड बनता है। बहुत से साइट पर पासवर्ड में कुछ चीजों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो आप उन्हें बाहर करने के लिए दिए गए डब्बा पर टिक मार्क करके उस शब्द के बिना भी पासवर्ड बना सकते हैं।
रेंडम पासवर्ड जेनरेटर टूल के जरिए एक मजबूत एवं सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
अब आप यहां से बने हुए पासवर्ड को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने वेब पेज या प्रोफाइल को मजबूत बना सकते हैं ताकि कोई भी इसे हैक ना कर पावे।