Average Calculator


Financial Calculators






Share On Whatsapp
Author Avatar
Sushil Kumar
मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं बिहार के रहने वाला हूं मैं इस टूल वेबसाइट पर कई तरह के कैलकुलेटर टूल डाला हुआ है जैसे Age Calculator, Paypal Fee Calculator, Time and Date Calculator इत्यादि। ये सभी टूल हमने आपकी सुविधाओं के लिए बनाया है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकें। आप हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं।

Average Calculator क्या है?

average calculator

Average Calculator वो टूल है जिससे आप एवरेज निकाल सकते हैं उदाहरण के लिए आपके पास कई सारे अंक है जैसे 22, 15, 20, 30 तो इन सब का एवरेज आप सिर्फ एक क्लिक में निकल पाएंगे।

अभी तक आप Average निकालने के लिए किसी कैलकुलेटर में सभी अंक को जोड़कर और फिर जितने बार अंक हैं उतने बार से गुणा करके एवरेज निकाला करते थे लेकिन अब आपको इतना सारा कार्यक्रम करने की आवश्यकता नहीं है आपके पास जितने भी अंक है उन सभी अंक को इस कैलकुलेटर में स्पेस देकर डालें और कैलकुलेट के बटन पर क्लिक करें और बस एवरेज निकल जाएगा।

Average क्या होता है?

Average का मतलब हुआ कि आपके पास दो अलग-अलग गिनती है पहला 10 और दूसरा 20 अब इन दोनों का एवरेज निकालने के लिए आप 10+20 करेंगे तो ये हो जाएगा 30 अब क्योंकि दो बार अंक है इसलिए 30 को 2 से भाग देंगे और फिर बचेगा 15 तो यही 20 और 30 का एवरेज हो जाएगा।

अगर एक दूसरा उदाहरण से समझे तो आपका यूट्यूब चैनल है तो जब आप वीडियो पब्लिश करते होंगे और यूट्यूब स्टूडियो में जाकर देखते होंगे उसमें average duration दिखाता है इसका मतलब ये हुआ कि जितने लोगों ने आपका वीडियो को दिखा उनमें कुछ ने 1 मिनट देखा होगा और कुछ ने 2 मिनट एवं कुछ ने 3 मिनट तो उन सभी का एक एवरेज निकालकर यूट्यूब आपको उसका ड्यूरेशन दिखाता है।

Average Calculator का इस्तेमाल कैसे करें?

एवरेज कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में average Calculator इस टूल को ओपन कर लें।
  • अब आपके पास जितने भी अंक हैं उसे स्पेस दे दे कर टाइप करते जाएं उदाहरण के लिए 10 20 25 5 7 इत्यादि।
  • अब बस नीचे Calculate के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप देखेंगे की सबसे नीचे आपके नंबरों का Average निकल कर आ जाएगा।
  • अब फिर से दूसरे नंबरों का एवरेज निकालने के लिए पहले Clear बटन पर क्लिक कर दें ताकि पहले से टाइप किया हुआ नंबर हट जाए और फिर नया एवरेज निकालें।

तो देखा आपने Average Calculator के द्वारा एवरेज निकलना कितना आसान है अगर वाकई में ये टूल आपको अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों में शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके।

अंतिम अपडेट: