आपका बिजनेस में कितना पर्सेंट का मुनाफा हो रहा है ये जानने के लिए यह Profit Calculator काम आता है इसके लिए ऊपर वाले बॉक्स में वो अमाउंट डालें जीतने का आप सामान लाए हैं और नीचे वाले बॉक्स में वो अमाउंट डालें जीतने में उस सामान को बेच रहे हैं और फिर Calculate का बटन दबाए अब आप देखेंगे कि नीचे सामान बेचने पर मिलने वाला प्रॉफिट परसेंटेज ये कैलकुलेटर दिखायेगा
जैसे नाम से ही पता चलता है Profit Calculator यानी ये ऑनलाइन टूल आपका बिजनेस या दुकान में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला टूल है इससे आप अपने बिजनेस के लाभ का पता लगा सकते हैं साथ ही उसका परसेंटेज भी देख सकते हैं वो भी सिर्फ एक क्लिक में।
उदाहरण के लिए आपने-अपना दुकान या बिजनेस मे ₹100 का सामान लाया तो ये Cost Price हो गया फिर आपने उस समान का एक बेचने वाला दाम तय किया उदाहरण के लिए 110 रुपए और इसे हम बोलते हैं Selling Price अब आपको ये जानना है कि जो सामान आपने ₹100 में लाया और फिर उसे 110 रुपए में बेच दिया तो बीच में आपको मुनाफा कितना मिला और वो मुनाफा कितना परसेंटेज में है।
छोटा मोटा रकम में आपको केलकुलेटर का आवस्यकता नहीं होगी आप ऐसे ही समझ लेंगे की प्रॉफिट कितना हुआ और उसका परसेंटेज कितना है लेकिन जब यही प्राइस ज्यादा होता है या फिर टेढा मेढा होता है तब इसका प्रॉफिट एवं परसेंटेज निकालने में आपको केलकुलेटर के आवशकता हो सकती है और वही पर Proffit Calculator काम आता है।
प्रॉफिट कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है इसे कोई भी चला सकता है इसके लिए नीचे बताए गए चार स्टेप्स को फॉलो करें।
अगर आप एक दुकानदार हैं या एक बिजनेसमैन है तो आपको Profit का मतलब पता होना चाहिए उदाहरण के लिए आपने एक समान ₹10 में खरीद के लाया और उसे ₹11 में बेच दिया तो इसमें आपका ₹1 का फायदा हो गया इसे ही हम Profit होना बोलते हैं।
इसके अलावा अगर आप एक किसान हैं तो भी आपको Profit जैसे शब्द का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जब आप अपने खेतों में फसल लगाते हैं उसमें सिंचाई करते हैं खाद बीज का खर्चा लगता है तो इन सब का पैसा आप जोड़ते हैं और फिर लास्ट में जब इस फसल को बेचते हैं तो फिर इसमें आपको क्या प्रॉफिट मिला ये आप जरूर जोड़ने होंगे।
Profit Percentage का मतलब हुआ कि आपने अपने दुकान या बिजनेस में जिस भी सामान को बेचा तो उसमें कितना प्रॉफिट मिला और जितना भी प्रॉफिट मिला है वो मूलधन से कितना पर्सेंट है उदाहरण के लिए अगर आपने ₹50 का सामान लाया और उसे ₹60 में बेच दिया तो इसमें आपको ₹10 का प्रॉफिट हो गया और 50 का ₹10 20% होता है इसलिए वो प्रॉफिट 20% में गिना जाएगा।
यानी इस एक टूल में ही आप अपना दुकान या बिजनेस का प्रॉफिट भी निकाल सकते हैं और वो प्रॉफिट का परसेंटेज कितना है ये भी देख सकते हैं।