अगर आप लोन लेने वाले हैं तो उसका महीने का कितना EMI आएगा, लोन पर ब्याज कितना लगेगा, लोन एवं ब्याज कुल मिलाकर आपको कितना भरना पड़ेगा इन सभी बातों की जानकारी इस टूल के जरिए पता कर सकते हैं इसके लिए पहला बॉक्स में लोन का पूरा पैसा टाइप करें, दूसरा बॉक्स में कितना ब्याज पर लोन मिला है टाइप करें और तीसरा बॉक्स में लोन कितने महीने के लिए लिए हैं वो टाइप करें और फिर Calculate का बटन दबाए
Loan Amount:
Monthly EMI:
Total Interest Due:
Total Amount Payable:
Loan EMI Calculator एक ऐसा टूल है जिसके जरिए आप अपना लोन का Monthly EMI यानी महीने का कितना EMI आएगा वो पता कर सकते हैं, Total Interest Due यानी आपके पूरा पैसा पर कितना ब्याज लगेगा वो पता कर सकते हैं और लोन का पूरा पैसा एवं ब्याज का पूरा पैसा मिलाकर कितना होगा ये भी पता कर सकते हैं।
आप सभी को कभी ना कभी लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकता है तो उस स्थिति में ये टूल आपका बहुत काम आएगा ये आपको बतायेगा कि आप जो लोन लेने जा रहे हैं उस पर बैंक वाला ब्याज कितना ले रहा है, महीने का ईएमआई कितना पड़ रहा है और कुल कितना पैसा आपको बैंक वालों को वापस करना पड़ेगा।
इस टूल का फायदा ये है कि जब आप अपने बैंक में लोन लेने जाते हैं तो उसका हिसाब किताब आपके बैंक का एजेंट आपको समझाते हैं लेकिन अगर ये टूल आपके पास है तो आप बैंक के एजेंट से भी ब्याज एवं पूरा पैसा के बारे में जानकारी ले लें और इस टूल के माध्यम से भी खुद भी पता कर लें कि क्या बैंक का एजेंट सही बोल रहा है।
लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना काफी आसान है इसे एक छोटा बच्चा भी चला सकता है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना लोन का हिसाब किताब जानें।
तो ऐसे करके बड़ी ही आसानी से आप अपना लोन के बारे में लगभग सभी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में ले सकते हैं। अगर ये टूल आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों में शेयर जरूर करें।