Home Contact About

Sales Tax Calculator

ये Sales Tax Calculator अन्य दो इनपुटों को देखते हुए, Tex से पहले की कीमत, Sales Tax Rate, या भारतीय रुपये में After-Tax Price की गणना करता है। इसमें Quick और Accurate Financial गणना के लिए एक User-Friendly Interface है।

Before Tax Price:

Sale Tax:

After Tax Price:

Financial Calculators






Share On Whatsapp
Author Avatar
Sushil Kumar
मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं बिहार के रहने वाला हूं मैं इस टूल वेबसाइट पर कई तरह के कैलकुलेटर टूल डाला हुआ है जैसे Age Calculator, Paypal Fee Calculator, Time and Date Calculator इत्यादि। ये सभी टूल हमने आपकी सुविधाओं के लिए बनाया है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकें। आप हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं।

Sales Tax क्या है?

अगर कोई कंपनी या बिजनेस मैन अपना प्रोडक्ट बनाकर बाजार में बेचते हैं और उस पर जो भी सरकार के तरफ से Tax लगाया जाता है उसी को Sal Tax कहा जाता है। सरकार इसी टैक्स को इकट्ठा करके लोगों के लिए सुविधाएं देती है जैसे अस्पताल, स्कूल या सरकारी नौकरी में काम कर रहे लोगों को सैलरी देना इत्यादि।

उदाहरण के लिए किसी कंपनी ने ₹100 का सामान का बिक्री किया कब इस सामान पर उस कंपनी को 5% का Sales Tax देना है तो कंपनी के जेब में ₹100 आ गया लेकिन उसमें से अब सरकार को ₹5 देना पड़ रहा है तो कंपनी के पास बच रहा है 95 रुपए अब इसमें जो ₹5 सरकार को देना पड़ रहा है वही सेल टैक्स है।

अब कंपनी के ऊपर जो टैक्स लगता है उस टैक्स की भरपाई कंपनी वाले लोगों से ही करते हैं जितना टैक्स लगता है उसी के हिसाब से वो अपना प्रोडक्ट के दाम में बढ़ोतरी कर देते हैं जिसके वजह से दिया गया Tex का वसूली हो पाए।

Sales Tax के प्रकार

बिक्री कर सरकार के शासन एवं सिद्धांतों पर निर्भर हो सकता है वैसे कई सारे देश में universal sales taxes को अपनाया जाता है नीचे कई तरह के सेल टैक्स के बारे में बताया जा रहा है।

Retail Sales Tax: इसे हम खुदरा बिक्री कर भी कहते हैं क्योंकि यह जितने भी खुदरा वस्तु होते हैं उनके ऊपर लगाया जाता है और इसका भुगतान अंतिम उपभोक्ता के द्वारा लिया जाता है।