Home Contact About

चक्रवृद्धि ब्याज कैलकुलेटर

Compound Interest Calculator

Interest: ₹0.00

Total: ₹0.00

Financial Calculators






Share On Whatsapp
Author Avatar
Sushil Kumar
मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं बिहार के रहने वाला हूं मैं इस टूल वेबसाइट पर कई तरह के कैलकुलेटर टूल डाला हुआ है जैसे Age Calculator, Paypal Fee Calculator, Time and Date Calculator इत्यादि। ये सभी टूल हमने आपकी सुविधाओं के लिए बनाया है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकें। आप हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं।

चक्रवृद्धि ब्याज कैलकुलेटर क्या है?

Compound Interest Calculator

Compound Interest Calculator चक्रवृद्धि अवधियों की ब्याज दरों की तुलना या रूपांतरण के लिए काम में लिया जाता है। अगर कोई चक्रवृद्धि ब्याज पर लोन लेता है या देता है तो उसका वास्तविक गणना करने के लिए इस कैलकुलेटर का उपयोग किया जा सकता है।

साधारण ब्याज मूलधन पर बनने वाला ब्याज होता है लेकिन कंपाउंड इंटरेस्ट मूलधन के अलावा उसके ब्याज पर भी ब्याज बनता है उदाहरण के लिए मूलधन ₹100 है और इस पर लगने वाला ब्याज 5% है तो पहली बार में 105 रुपए ब्याज समेत बनेगा लेकिन अगली बार में 105 रुपए का ब्याज जोड़ा जाएगा यानी मूलधन पर जो भी ब्याज बनता है उस ब्याज का भी ब्याज लिया जाता है।

इसका मतलब ये हुआ कि चक्रवृद्धि ब्याज में मूलधन में ब्याज का पैसा जुड़ते हुए इन सब का ब्याज जोड़ा जाता है यानी व्यक्ति ब्याज का भी ब्याज कमाता है और इसी गणना को आसान बनाने के लिए Compound Interest Calculator का उपयोग किया जाता है।

चक्रवृद्धि ब्याज monthly, quarterly, semiannually, या annually में लिया या दिया जाता है यानी ब्याज पर पैसे लेने वाला व्यक्ति इकट्ठे 3 महीने का ब्याज वापस करेगा या इकट्ठे 6 महीने का ब्याज वापस करेगा या फिर इकट्ठे 1 साल का ब्याज वापस करेगा जितना भी दिन के लिए लिया हो उतना दिन तक मूलधन में बने हुए ब्याज का ब्याज जुड़ता रहता है।

Compound Interest की गणना कैसे की जाती है?

कंपाउंड इंटरेस्ट की गणना नीचे दिए गए फार्मूला के आधार पर किया जाता है।

A = P (1 + r/n)nt

अगर आप ऊपर दिए गए फार्मूले को देखें तो इसमें A का मतलब हुआ भविष्य का मूल्य या Future Value, P का मतलब हुआ मूलधन या Principal, r का मतलब वार्षिक ब्याज दर या Annual Interest Rate होता है n का मतलब साल में कंपाउंडिंग की संख्या या Number of Compounding Periods per Year और t का मतलब समय की अवधि या Time in Years होता है।

Compound Interest Calculator का उपयोग करना

कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर का इस्तेमाल वो सभी लोग बहुत आसानी से कर सकते हैं जो चक्रवृद्धि ब्याज देते या लेते हैं इसके लिए नीचे प्रक्रिया देखें।

  • सबसे पहले कैलकुलेटर में मूलधन दर्ज करें।
  • अब इंटरेस्ट रेट दर्ज करें
  • अब साल चुने यानी कितने साल के लिए ब्याज जुड़ रहा है
  • अब Calculate का बटन दबाए और फिर नीचे रिजल्ट देखें।

कंपाउंड इंटरेस्ट के लाभ

कंपाउंड इंटरेस्ट का बहुत बड़ा लाभ होता है ये साधारण ब्याज से ज्यादा पैसे बनाता है साधारण ब्याज में आपको सिर्फ मूलधन का ही ब्याज मिलता है लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज में मूलधन के अलावा ब्याज का भी ब्याज मिलता है इसलिए इसमें निवेश करके आप साधारण ब्याज के तुलना में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

चक्रवृद्धि ब्याज का सबसे बड़ा फायदा तब मिलता है जब आप इसमें लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं फिर ये ब्याज से ब्याज बना बनाकर आपके पैसे को तेजी से बढ़ा देता है। कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो अपने पैसे को चक्रवृद्धि ब्याज में इन्वेस्ट करते हैं और फिर इस कैलकुलेटर के मदद से ये देख पाते हैं कि उनको अपने पैसे पर कितना ब्याज बन रहा है।

अगर आप एक निवेशक हैं तो भी कंपाउंड कैलकुलेटर आपके लिए बहुत काम का टुल है और अगर आप एक ऋणदाता है तो भी इस कैलकुलेटर का महत्व आपके लिए उतना ही है इसलिए इसका उपयोग करके अपना समय भी बचाएं और काम को तेजी से निपटाए।