Home Contact About

How To Calculate My Age 2023 Very Easy

how to calculate my age

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की How to calculate my age यानी मेरी उम्र की गणना कैसे करें। अगर आप ये जानना चाहते हैं अभी तक आपका उम्र कितने साल कितने महीना एवं कितने दिन हो चुका है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है आप सिर्फ एक क्लिक में ये जान सकते हैं कि आप कुल कितने साल और दिन का हो गए।

अगर कोई आपसे पूछता है कि how old are you यानी आप का उम्र कितना है तो आप अपने जन्म से लेकर अभी तक के दिन की गिनती करेंगे और उसे 1 साल और महीना में करके सामने वाले को बताएंगे लेकिन इसमें बहुत सारा समय लगेगा इसके लिए आप कैलकुलेटर पर अपना उम्र को जोड़ेंगे।





लेकिन आप Best Age Calculator या CalculateMyAge Tool के मदद से सिर्फ अपना जन्मतिथि टाइप करके अपना अभी तक का उम्र को साल महीने एवं दिन में पता कर सकते हैं और इसमें सिर्फ 5 सेकंड का समय लगता है।

तो अगर आप सिर्फ एक क्लिक में अपना अभी तक का उम्र का पता लगाना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पढ़ें और मेरी उम्र की गणना कैसे करें इसके लिए सिर्फ 5 सेकंड में अपना उम्र का पता लगाएं।

ये भी पढ़ें:- how to calculate my age

How to calculate my age

सबसे पहले आप नीचे दिए गए Age Calculator Video Tutorial को देखें इस वीडियो में जन्मतिथि के द्वारा उम्र निकालने का संपूर्ण प्रोसेस बताया गया है जो कि सिर्फ एक क्लिक में संभव है और यदि आप वीडियो नहीं देखना चाहते हैं तो फिर नीचे पोस्ट को पढ़ें और CalculateMyAge टूल को चलाना सीखे।

Percentage Calculator

Age Calculator Video Tutorial

अपना उम्र सिर्फ एक क्लिक में पता करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में CalculateMyAge इस टुल को ओपन करें।
  • अब नीचे Date Of Birth लिखा है और उसके नीचे एक ड्रॉपडाउन का डब्बा है उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना जन्म तिथि कैलेंडर से चुने और फिर कैलेंडर में ही नीचे दाहिने साइड में Set के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर नीचे Calculate Age के हड़े बटन पर क्लिक कर दें।

बस इतना सा करते हैं आप देखेंगे कि आपके सामने आपका उम्र साल महीना एवं दिन में दिख जाएगा। अब आप खुद सोचें आपको अपना उम्र निकालने के लिए केलकुलेटर पर कितना जोड़ घटाव करना पड़ता लेकिन यहां पर सिर्फ जन्मतिथि डालकर बटन पर क्लिक करते ही आप का अभी तक का उम्र आपके सामने मिल गया।

इस टुल का मेन मकसद यही है कि जिन लोगों को अपना उम्र पता करना है वो इस टूल को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करके रखें और उम्र पता करने के लिए सिर्फ अपना जन्मतिथि डालकर बटन पर क्लिक करके आज तक वो कितने साल कितने महीने एवं कितने दिन के हुए हैं ये तुरंत पता कर सकें।

Calculate my Age Tool Features

ये एक ऐसा टुल है जो कैलकुलेटर का काम करता है और इसके मुख्य रूप से 3 फीचर्स है।

  1. Years का पता लगाता है।
  2. Months का पता लगाता है।
  3. Days का पता लगाता है।

यानी जिस दिन आप पैदा हुए थे उस दिन से लेकर आज तक आप कितने साल कितने महीने एवं कितने दिन का है इसकी गणना ये टूल सिर्फ एक क्लिक में 1 सेकेंड के अंदर कर देता है।

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे Age कैलकुलेटर Tool उपलब्ध है लेकिन ये काफी फास्ट चलने वाला टूल है और ये बिल्कुल सिंपल है इसे एक अनपढ़ व्यक्ति भी आसानी से चला पाएगा और अपना उम्र का पता लगा पाएगा।

इस टूल का इंटरफेस इतना साफ सुथरा है कि जो व्यक्ति आज तक कभी इस टूल का उपयोग नहीं किया वो भी इसे ओपन करने पर उसे पता चल जाएगा की जन्म तिथि कहां डालना है और कौन से बटन पर क्लिक करना है क्योंकि इसमें बहुत सारा बटन एवं सिस्टम नहीं है बल्कि सिंपल सा सिर्फ जन्मतिथि डालने का ऑप्शन है और बटन का ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:- time and date calculator

ओपन एज कैलकुलेटर

एज कैलकुलेटर को ओपन करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का सहारा ले सकते हैं इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें आपके पास Chrome Browser हो फायरफॉक्स हो या कोई अन्य उसे ओपन करने के बाद calculatemyage.net टाइप करके सर्च करना है और फिर इस साइट को खोलना है।

जब Calculater Tool खुल जाए तो उसमें दिए गए कैलेंडर पर अपना जन्म तिथि चुन लेना है ध्यान रहे आप अपने जन्म तिथि का साल महीना एवं दिन सही से चुने तभी ये टुल आपका उम्र सही से बताएगा अगर आप गलत जन्मतिथि डालेंगे तो फिर गलत उम्र दिखेगा।

कैलेंडर से अपना जन्म तिथि चुनने के बाद नीचे Calculate Age का बड़ा सा बटन जो हरा कलर का है उस पर क्लिक कर दें। और अब आप देखेंगे कि आप का अभी तक का उम्र ये टूल चुटकियों में निकाल कर दे देगा।

निष्कर्ष

आपको यह पोस्ट How to calculate my age कैसा लगा और क्या आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें हमारे About us Page में दिए गए ईमेल के द्वारा आप हमसे संपर्क कर सकते हैं और अपने सवालों का जवाब ले सकते हैं।

अगर आपको ये टूल CalculateMyAge पसंद आए तो इसे अपने मोबाइल के ब्राउजर में Age Calculator के नाम से बुकमार्क जरुर करें और अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस टूल का फायदा ले सकें।

Latest Post

Best Age Calculater Online Tool in India

Hours Calculator

Hours To Minutes Calculator

Age Difference Calculator

Date Calculator

Average Calculator

Calculate Age in Future

English to Hindi Month Calculator

Loan EMI Calculator

Square Root Calculator

Day Calculator Online Day of The Week Calculator Ideal Weight Calculator Profit Calculator Commission Calculator Calorie Calculator Pregnancy Calculator Body Fat Calculator Hindi Height To Weight Calculator Math Calculator Calculate Age at Date Audience Retention Calculator Salary Calculator Sales Tax Calculator Sphere Volume Calculator

Share On Whatsapp