Hours Calculator एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिसके मदद से आप एक समय से दूसरे समय के बीच के घंटा एवं मिनट को सिर्फ एक क्लिक में निकाल सकते हैं। उदाहरण के लिए आप जानना चाहते हैं कि सुबह 05:30am से शाम 07:20pm तक कुल कितने घंटे एवं मिनट होते हैं तो इस समय को Hours Calculator में डालकर Calculate के बटन पर क्लिक करना है और फिर ये टूल बता देगा की 13 घंटा 50 मिनट होते हैं।
अगर आप इस गणना को कैलकुलेटर पर जोड़ने बैठेंगे तो आपका थोड़ा समय खराब हो सकता है लेकिन इस Hours Calculator टूल में सिर्फ एक सेकेंड लगता है बटन पर क्लिक करते ही ये इस समय से उस समय के बीच घंटा एवं मिनट को तुरंत बता देता है।
कैसे काम करता है?
Hours Calculator दो समय के बीच के घंटा एवं मिनट को निकालने के लिए जावास्क्रिप्ट का मदर लेता है। इनपुट में डाला गया वैल्यू को बटन पर क्लिक करने पर बटन के नीचे उत्तर दिखाया जाता है क्योंकि ऐसा ही जावास्क्रिप्ट में सेट किया गया होता है।
जावास्क्रिप्ट से के मदद से Hours Calculator के साथ ही हर तरह के कैलकुलेटर बनाए जाते हैं और इस वेबसाइट पर भी कई सारे कैलकुलेटर है जिसे डिजाइन किया गया है ताकि उन सभी लोगों का समय बच सके जो ऑनलाइन जोड़ना घटाना गुणा करना और भाग करना इत्यादि चाहते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
बस आपको दो समय चुनना है उदाहरण के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:10 बजे के बीच का घंटा एवं मिनट निकालने की आवश्यकता है। इसके लिए आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- ऊपर Start Time वाले Input Box में 10:00am टाइप करें।
- अब नीचे End Time वाले Input Box में 5:10pm टाइप करें।
- अब लास्ट में Calculate का बटन दबाए।
- अब Calculate बटन के नीचे अपना उत्तर पायें।
तो देखा आपने Hours Calculator टूल के मदद से आप एक समय से दूसरे समय के बीच का घंटा एवं मिनट को कितनी आसानी से निकल पा रहे हैं। इस टूल का इस्तेमाल बच्चों से लेकर बड़े एवं बुजुर्ग सभी व्यक्ति करते हैं इसलिए हमने इसे डिजाइन किया और बिल्कुल साधारण बनाया ताकि सभी लोग इसका इस्तेमाल कर पाए।