
ये एक Date and Time Calculator है इसके जरिए आप भविष्य के तारीख को डालकर दिन घंटा मिनट एवं सेकेंड्स निकाल सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको जानना है कि आने वाले 10 दिन बाद जो तारीख है उससे लेकर अभी तक कितने दिन कितने घंटा कितने मिनट और कितने सेकंड बचे हैं।
मान लीजिए आज 17 फरवरी 2024 है और आने वाला 27 फरवरी 2024 से लेकर आज तक का आपको दिन, घंटा, मिनट एवं सेकेंड्स चाहिए तो आप इस टूल में 27 फरवरी 2024 को डालेंगे साथ ही समय भी डालेंगे और फिर Calculate Difference के बटन पर क्लिक करेंगे तो ये टूल बता देगा की आने वाले 27 फरवरी 2024 से लेकर आज तक में कितना दिन कितना घंटा कितना मिनट एवं कितना सेकंड बचा है।
इस टुल का फायदा क्या है?
इस टूल का फायदा ये है कि आप आने वाले 10 दिन 20 दिन 100 दिन या 500 दिन या फिर आप चाहे जितना भी दिन को सिर्फ तारीख और समय डालकर ये पता कर पाएंगे कि उस दिन से लेकर आज तक कितने दिन कितने घंटा कितने मिनट एवं कितने सेकंड बचा है।
उदाहरण के लिए एक महीने बाद कोई त्यौहार है और आप जानना चाहते हैं कि वो त्यौहार आने में अभी और कितना दिन है तो आप उस त्यौहार के तिथि एवं समय डालकर ये सिर्फ एक क्लिक में पता कर लेंगे कि वो त्यौहार कितना दिन बचा है।
कैसे इस्तेमाल करें?
Date and Time Calculator का इस्तेमाल करना बिल्कुल सिंपल है इसके लिए नीचे हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Date and Time Calculator इसे ओपन करें।
- अब उस आने वाला तिथि को दर्ज करें जिस तिथि तक आप ये जानना चाहते हैं कि और उस तिथि को आने में कितना दिन बचा है।
- अगर मोबाइल में ये काम कर रहे हैं तो ऊपर तिथि एवं नीचे समय डालें और अगर कंप्यूटर में कर रहे हैं तो फिर एक लाइन में ही तिथि और समय डाल पाएंगे।
- अब नीचे Calculate Difference के बटन दबा दें।
- अब आप देखेंगे की बटन के नीचे आपको देखने को मिल जाएगा कि उस तारीख को आने में कितना दिन कितना घंटा कितना मिनट एवं कितना सेकंड बचा है।
तो देखा आपने इस ऑनलाइन टूल की सहायता से आप आने वाले समय को सिर्फ एक क्लिक में जान पा रहे हैं इसके लिए आपको कैलकुलेटर में बहुत सारा जोड़ घटाव नहीं करना पड़ रहा है। हमें उम्मीद है ये टूल आपको काफी पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो फिर इसे अपने फ़ेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें।