Home Contact About

Audience Retention Calculator

आपके यूट्यूब वीडियो को कितना पर्सेंट देखा जा रहा है ये जानने के लिए Video Length में आपका वीडियो कितना मिनट और कितना सेकंड का है ये डालें एवं Average View Duration वाले बॉक्स में YT Studio App से वीडियो को एवरेज कितना मिनट देखा जा रहा है उसे मिनट एवं सेकंड में डालें फिर Calculate का बटन दबाए

:
:

Audience Retention

-

-

Math Calculators






Share On Whatsapp
Author Avatar
Sushil Kumar
मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं बिहार के रहने वाला हूं मैं इस टूल वेबसाइट पर कई तरह के कैलकुलेटर टूल डाला हुआ है जैसे Age Calculator, Paypal Fee Calculator, Time and Date Calculator इत्यादि। ये सभी टूल हमने आपकी सुविधाओं के लिए बनाया है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकें। आप हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं।

Audience Retention Calculator या ऑडियंस रिटेंशन कैलकुलेटर क्या है?

Audience Retention का मतलब हुआ कि आपका वीडियो पर लोग आ रहे हैं एवं कितना समय बिता रहे हैं कितना मिनट आपके वीडियो को देख रहे हैं और Audience का कैसा प्रतिक्रिया आ रहा है। जब आप अपना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि आपका वीडियो पर Audience Retention कितना है तो फिर ये टूल आपके काम आता है।

अगर आप एक यूट्यूबर है और यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं तो फिर वीडियो डालने के बाद YT Studio App में जाकर आप अपने वीडियो का परफॉर्मेंस देखते होंगे ये देखते होंगे कि आपका वीडियो लोग एक एवरेज में कितना मिनट देख रहे हैं उस वीडियो को कितना पर्सेंट देखा जा रहा है क्योंकि यही चीज आपके वीडियो को वायरल होने पर प्रभाव डालता है।

वैसे तो आपका वीडियो पर Audience Retention कितना है Average View Duration क्या है ये सभी रिपोर्ट यूट्यूब YT Studio ऐप में दिखाता है लेकिन आपके वीडियो अपलोड करने के तीन से चार दिन के बाद दिखाना शुरू करता है लेकिन आप इस टूल के माध्यम से वीडियो डालने के 3 घंटे बाद से ही ये सभी डाटा चेक कर पाएंगे।

Average View Duration का क्या महत्व है

Average View Duration आपके वीडियो का वो समय होता है जितना लोग आपके वीडियो को देखे होते हैं उदाहरण के लिए एक व्यक्ति ने आपके वीडियो को 2 मिनट देखा और दूसरे व्यक्ति ने 1 मिनट एवं तीसरे व्यक्ति ने 5 मिनट तो फिर इन तीनों समय का एक एवरेज निकाला जाता है और वही एवरेज दिखाया जाता है।

इससे ये पता चलता है कि आपका वीडियो को सभी लोग मिलकर कितना एवरेज समय देख रहे हैं क्योंकि यही एवरेज समय आपका वीडियो को वायरल करता है। अगर 5 मिनट का वीडियो है और लोग उसे तीन से चार एवरेज मिनट देख रहे हैं तो फिर वो वीडियो यूट्यूब के द्वारा सजेस्ट किया जाता है सर्च में भी सबसे ऊपर आता है और फिर उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाते हैं और ऐसे करके आपका वीडियो वायरल हो जाता है।

ऑडियंस रिटेंशन की गणना कैसे करें?

इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दें और जब 3 घंटे का समय हो जाए तो फिर युटुब आपके वीडियो पर Average View Duration दिखाने लगता है इसे आप यूट्यूब के YT Studio ऐप में देख सकते हैं और जब दिखने लगे तो फिर नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें और ऑडियंस रिटेंशन चेक करें।

  • ऊपर वाले बॉक्स में आप अपना वीडियो का लम्बाई मिनट और सेकंड में डालें उदाहरण के लिए आपका पूरा वीडियो कितना मिनट और कितना सेकंड का है।
  • अब नीचे वाले बॉक्स में वाईटी स्टूडियो ऐप से Average View Duration देखें कि कितना मिनट और कितना सेकंड दिख रहा है वो डालें।
  • अब सबसे नीचे Calculate का बटन दबाए।
  • अब नीचे रिजल्ट में आप देखेंगे कि आपका वीडियो का Audience Retention परसेंटेज में दिखाएगा।
  • अगर ये 45 से 50% दिख रहा है तो आप ये समझ लीजिए कि आपका वीडियो अच्छा चलेगा।

लेकिन अगर Audience Retention 70% से ऊपर दिख रहा है तो फिर आप ये समझ लीजिए कि आपका वीडियो हर तरफ टॉप में रहेगा चाहे वो सर्च हो या सजेस्टेड वीडियो हो या ब्राउज़र फीचर हो और ऐसे ही वीडियो बहुत ही तेजी से वायरस होता है।