Home Contact About

Cone Volume Calculator

Cone एक three-dimensional geometric shape है जिसका एक Base होता है और एक Top Point होता है इसका इस्तेमाल Cone का Volume का Calculation करने के लिए किया जाता है इसके लिए Base Radius और Height डालकर Unit चुने और फिर Calculate का बटन दबाए




cone

Math Calculators






Share On Whatsapp
Author Avatar
Sushil Kumar
मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं बिहार के रहने वाला हूं मैं इस टूल वेबसाइट पर कई तरह के कैलकुलेटर टूल डाला हुआ है जैसे Age Calculator, Paypal Fee Calculator, Time and Date Calculator इत्यादि। ये सभी टूल हमने आपकी सुविधाओं के लिए बनाया है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकें। आप हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं।

Cone Volume Calculator

Cone एक three-dimensional geometric shape है जिसका एक Base होता है और एक Top Point होता है इसका इस्तेमाल Cone का Volume का Calculation करने के लिए किया जाता रहा है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे Cone Volume Calculator का उपयोग किया जाए ये कैलकुलेटर काम कैसे करता है एवं इससे संबंधित और भी कई तरह की जानकारियां इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे।

Cone का बनावट

मुख्य रूप से Cone चार तरह से बना होता है जो निम्न है।

Base:ये Cone का नीचे का हिस्सा होता है और ये पूरी तरह से गोल होता है उदाहरण के लिए आप किसी गोल कटोरा के Base को समझ सकते हैं।

Height:ये हिस्सा नीचे Base से लेकर ऊपर Top Point तक के ऊंचाई होता है उदाहरण के लिए आपके घर का नीव जो समतल जमीन से नापा जाएगा एवं ऊपर टॉप तक के ऊंचाई।

Radius:ये हिस्सा Cone के Base से लेकर Circumference तक की दूरी होता है।

Top Point:ये Cone के ऊपर का नुकीला हिस्सा होता है।

Cone का Volume Calculator

Volume का Calculation कैसे होता है - सूत्र

Cone का Volume में निम्नलिखित Formula लगाकर Calculation किया जाता है।

\[ V = \frac{1}{3} \pi r^2 h \]

अब इसमें एक-एक शब्द का अर्थ अलग-अलग है नीचे देखें।

  • V = V Cone का Volume होता है।
  • r = ये Cone के Base का Radius होता है।
  • h = ये Cone का ऊंचाई होता है।
  • π = (π) इसका Measure लगभग 3.14159 के बराबर होता है।

Cone Volume Calculator का उपयोग कैसे करें?

Cone Volume Calculator का उपयोग कोई भी कर सकता है ये बहुत आसान होता है देखिए नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है।

1. इनपुट बॉक्स में निम्नलिखित Value दर्ज करें

  • ऊपर वाले बॉक्स में Cone का Radius दर्ज करके दाहिने साइड में Unit चुने।
  • अब नीचे वाले बॉक्स में Cone का ऊंचाई दर्ज करके दाहिने साइड में यूनिट चुने।

2. अब Calculate का बटन दबा दें।

  • कैलकुलेट का बटन दबाते ही ये कैलकुलेटर ऊपर दिए गए Formula के जरिए Cone के Volume का Calculation कर देगा।

3. आपके सामने रिजल्ट दिखेगा

  • Calculation का काम पूरा होते ही रिजल्ट में आपको Cone का Volume V में देखने को मिल जाएगा।

नीचे उदाहरण देखें

उदाहरण के तौर पर हमने एक Cone का Radius को 5 सेंटीमीटर एवं ऊंचाई को 12 सेंटीमीटर मान लिया अब इस Cone का Volume का Calculation करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।

  1. Radius = 5 सेंटीमीटर
  2. Height = 12 सेंटीमीटर

अब नीचे Formula में इस तरह से Value को रखा जाएगा:

\[ \begin{align*} V &= \frac{1}{3} \pi r^2 h \\ V &= \frac{1}{3} \pi (5)^2 (12) \\ V &= \frac{1}{3} \pi (25)(12) \\ V &= \frac{1}{3} \pi (300) \\ V &= 100\pi \\ V &\approx 100 \times 3.14159 \\ V &\approx 314.159 \text{ Cubic Centimeter} \end{align*} \]

तो देखा आपने ऊपर फार्मूले से निकल गया Cone का Volume लगभग 314.159 Cubic Centimeter रहा।

इस लेख का परिणाम

वैसे तो आप Cone का Volume का Calculation कर सकते हैं लेकिन Cone Volume Calculator के जरिए ये काम बहुत ही तेजी से हो सकता है और आपका बहुत सारा समय बच सकता है। इस कैलकुलेटर के जरिए हम किसी भी Cone का Radius एवं उसकी ऊंचाई के जरिए उस Cone का Volume का Calculation बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Cone Volume Calculator का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एवं अन्य टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिन क्षेत्रों में three dimensional Shapes का Volume का Calculation किया जाता है ये वहां के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।