डे कैलकुलेटर एक ऐसा टूल है जिसके जरिए आप एक तिथि से लेकर दूसरे तिथि के बीच के दिन को निकाल सकते हैं उदाहरण के लिए 12 जुलाई 2024 से लेकर 24 अप्रैल 2025 के बीच में कितने दिन होते हैं तो इसके लिए Start Date में 12 जुलाई 2024 डालें और End Date में 24 अप्रैल 2025 डालें और Calculate Days का बटन दबाएं
Day Calculator Online एक ऐसा टूल है जिसके जरिए आप एक तिथि से लेकर दूसरे तिथि के बीच के दिन को निकाल सकते हैं उदाहरण के लिए आप जानना चाहते हैं कि 12 अप्रैल 2024 से लेकर 24 अप्रैल 2025 के बीच में कितने दिन होते हैं तो इसे आप सिर्फ एक क्लिक में ये जान पाएंगे कि इन दोनों तिथियां के बीच में 377 दिन होते हैं।
डे काउंटर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है अगर आप जानना चाहते हैं कि 12 अप्रैल 2024 से लेकर 20 अप्रैल 2024 के बीच में कितने दिन होते हैं तो इसके लिए Start Date वाले बॉक्स में 12 अप्रैल 2024 डालें इसमें आप सबसे पहले दिन चुने फिर महीना और फिर साल को टाइप कर दें।
अब End Date वाले बॉक्स में 20 अप्रैल 2024 डालें इसमें भी आपको वैसे ही करना है सबसे पहले दिन चुनना है फिर महीना चुनना है और फिर साल टाइप कर देना है। सब हो जाने के बाद नीचे Calculate Days का बटन दबा दें और आप देखेंगे कि इन दोनों तिथियां के बीच में कितना दिन होता है इसकी गणना ये टूल सिर्फ एक सेकंड में करके आपके सामने रख देगा।