आज के समय में Calculator का इस्तेमाल कौन नहीं करता है लगभग सभी लोग करते हैं बहुत से लोग कैलकुलेटरडिवाइस खरीद के रखते हैं और बहुत से लोग अपने मोबाइल में ही दिया हुआ कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत से लोग Online Calculator का इस्तेमाल भी करते हैं।
आप जिस पेज को ओपन किए हैं वो calculatemyage का बनाया हुआ Online Calculater Tool है जिस पर आप निम्नलिखित काम कर सकते हैं।
- दो अंको का जोड़ या addition कर सकते हैं।
- घटाव या subtraction कर सकते हैं
- गुणा या multiply या multiplication कर सकते हैं।
- विभाजन या भाग या Dqvision कर सकते हैं।
तो ये सभी काम आप इस ऑनलाइन कैलकुलेटर के द्वारा बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं इसके लिए इस टूल को आप अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करके रख सकते हैं और जब भी जरूरत पड़े तब इसे ओपन कर सकते हैं।
ऑनलाइन कैलकुलेटर की आवश्यकता क्यों है?
बहुत से लोगों का एक सवाल हो सकता है कि जब इतने सारे कैलकुलेटर डिवाइस हैं और मोबाइल में भी कैलकुलेटर होता है तो फिर इस ऑनलाइन कैलकुलेटर की आवश्यकता क्यों है और इसे क्यों बनाया गया।
तो इसका सिंपल सा जवाब ये है कि जब तक आप अपना कैलकुलेटर डिवाइस ढूंढेंगे या अपने मोबाइल में कैलकुलेटर को ओपन करेंगे उससे भी कम समय में इस ऑनलाइन कैलकुलेटर को ओपन करके इसमें जोड़ घटाव गुणा भाग करना शुरू कर देंगे।
यानी इस कैलकुलेटर को आप अपने ब्राउज़र में बुकमार्क कर सकते हैं और जब भी जरूरत पड़ा सिर्फ एक क्लिक में ओपन करके अपना काम शुरू कर सकते हैं इसलिए इस कैलकुलेटर को डिजाइन किया गया ताकि आप लोगों का काम को आसान बनाया जा सके।