इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल जॉब पाने वाले आवेदक ज्यादा से ज्यादा करते हैं इसके द्वारा आप ये जान पाएंगे कि किसी खास तिथि को आप कितने साल के हो रहे हैं क्या जॉब में दिए गए Age Limit के अनुसार आपका उम्र मेल खा रहा है इसके लिए ऊपर वाले बॉक्स में अपना जन्म तिथि डालें और नीचे वाले बॉक्स में Age Limit में दिए गए तिथि को डालें
Age Limit Calculator एक ऐसा कैलकुलेटर है जिसका इस्तेमाल सरकारी या प्राइवेट जॉब पाने वाले ज्यादा से ज्यादा करते हैं कई बार नौकरियों में कहा जाता है कि फलाने तिथि को आपका उम्र इतना होना चाहिए तो ऐसे में इस कैलकुलेटर में आप अपना जन्म तिथि ऊपर वाले बॉक्स (Date of Birth) में डालेंगे और फिर नीचे वाले बॉक्स (Calculate Age at) में वो तिथि डालेंगे जिस तिथि को Jobs में बताया गया है और फिर कैलकुलेट का बटन बताएं दबाएंगे तो फिर ये कैलकुलेटर बता देगा कि उस तिथि को आप कितने साल के हो रहे हैं।
उदाहरण के लिए Jobs Notification में बताया गया है कि 20 दिसंबर 2024 को आपका उम्र 30 साल या इससे कम होना चाहिए तो ऊपर वाले बॉक्स में आप अपना जन्म तिथि दिन महीना एवं साल में डालेंगे फिर नीचे वाले बॉक्स में 20 दिसंबर 2024 डालेंगे और फिर Calculate का बटन दबाएंगे फिर अगर आपका उम्र 30 साल या उससे कम होता है तो फिर आप उस जाॅब के लिए Eligible है।
आप इस कैलकुलेटर में ये देख सकते हैं कि आज तक आप कितने साल कितने महीने और कितने दिन के हो चुके हैं इसके लिए ऊपर वाले बॉक्स में अपना जन्म तिथि डालें एवं नीचे वाले बॉक्स में आज का तिथि डालें और फिर कैलकुलेट के बटन दबाए फिर आप देखेंगे कि ये कैलकुलेटर बतायेगा कि आप जन्म से लेकर आज तक कितने साल के हो चुके हैं।
वहीं अगर आप आज के तिथि के अलावा 10 दिन के बाद का तिथि डालेंगे तो फिर ये कैलकुलेटर बतायेगा कि आप जन्म से लेकर आज से 10 दिन के बाद तक कितने साल कितने महीने और कितने दिन के होंगे, इसीलिए इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल जॉब पाने वाले स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा करते हैं क्योंकि उनको जानना होता है कि किसी खास तिथि को वो कितने साल के हो रहे हैं क्या जॉब में दिए गए एज लिमिट के अनुसार उनका उम्र मेल खा रहा है।
इस कैलकुलेटर को HTML , CSS एवं Javascript के मदद से बनाया गया है इसके बॉडी को एचटीएमएल से ढाला गया है एवं डिजाइन को CSS द्वारा किया गया है और लॉजिक जावास्क्रिप्ट से दिया गया है इस कैलकुलेटर में जब आप अपना उम्र डालकर नीचे किसी खास स्थिति को चुनते हैं तो ये आपके जन्म तिथि से उस खास तिथि तक के डेट का गिनती करके आपको बताता है।
इसे चलाने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का होना जरूरी है लेकिन बहुत थोड़ा सा डाटा का इस्तेमाल करता है जब ये आपके ब्राउज़र में लोड हो जाता है तो फिर बिना इंटरनेट के भी चल सकता है और बहुत ही तेजी से काम करता है।