Height To Weight Calculator आपके हाइट के हिसाब से आपका स्वास्थ वजन को कैलकुलेट करता है इसके लिए बॉक्स में अपना Height को Centimeter या Feet में डालें और Calculate का बटन दबाए
बहुत से लोगों के मन में एक कन्फ्यूजन सदा बना रहता है कि उनका स्वस्थ वजन कितना होना चाहिए कहीं उनके शरीर में आवश्यकता से अधिक वजन तो नहीं है या फिर आवश्यकता से कम वजन तो नहीं है। डॉक्टर हमारे शरीर के वजन को हमारा शरीर के लंबाई के हिसाब से मापते हैं हमारे शरीर के लंबाई के हिसाब से वजन निकालने का जो फार्मूला है उसे BMI यानी Body Mass Index कहा जाता है, एक आदमी का स्वास्थ BMI 24 से 25 माना जाता है।
अगर आपका हाइट 170 सेंटीमीटर है तो आपका स्वास्थ्य वजन 70 किलो के आसपास होना चाहिए वहीं अगर आपका हाइट 160 सेंटीमीटर है तो फिर 60 किलो स्वस्थ वजन होना चाहिए और अगर आपका हाइट 150 सेंटीमीटर है तो फिर 50 किलो स्वस्थ वजन होना चाहिए। इसके ऊपर मेडिकल साइंस में कई सालों तक रिसर्च किया हमारे शरीर का वजन कितना हो ताकि बीमारी भी कम हो और हम स्वस्थ रह सके और इसी रिसर्च में ये पाया गया कि हमारा BMI 24 से 25 रहेगा तो इसे स्वस्थ वजन माना जाएगा।
Height To Weight Calculator के जरिए आप अपना हाइट के हिसाब से वजन चेक करें अगर वजन कम पाया जा रहा है तो ये शरीर के लिए ज्यादा नुकसानदायक नहीं होता है लेकिन अगर वजन ज्यादा पाया जा रहा है तो फिर ये नुकसानदायक हो सकता है इसलिए अपना वजन को एक स्वस्थ वजन में लाने की कोशिश करें।
हमारे शरीर के लंबाई के हिसाब से वजन कम या ज्यादा होना दोनों ही हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है हमें अपना शरीर के हाइट के हिसाब से वजन को मेंटेन करके रखना होता है ताकि हम स्वस्थ जीवन जी सके। शरीर में आवश्यकता से अधिक या आवश्यकता से कम वजन होने पर हमारे शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होता है जिससे हमारा शरीर बीमारियों से लड़ नहीं पाता है।
अगर बच्चों या नौजवान के शरीर का वजन कम होता है तो फिर विटामिन की कमी देखी जाती है और इसके वजह से हमारे शरीर में कई तरह के कमियां हो सकती है जैसे-
जिस तरह से वजन कम होने पर हमारे शरीर में कई तरह के बीमारियां घेड़ती है वैसे ही वजन ज्यादा होने पर और अधिक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है ये जरूरी नहीं है कि सभी मोटे लोगों को बीमारियां घेर लेवे लेकिन मोटापा होने पर बीमारियां होने का चांस बना रहता है जैसे
एक व्यक्ति को अपना वजन पर कंट्रोल रखने के लिए खान-पान से लेकर दिनचर्या में व्यायाम एवं दौड़ लगाना ये सभी चीजें शामिल होना चाहिए अगर वजन ज्यादा है तो उसे कम करने के लिए भी डॉक्टर अलग-अलग सलाह देते हैं लेकिन तब भी परहेज को ही सबसे ऊपर रखा जाता है और दिनचर्या को सुचारू रूप से चलाने की सलाह दी जाती है जिसमें व्यायाम एवं दौड़ लगाना ज्यादा जरूरी होता है।
मोटापा कम करने के लिए और स्वास्थ्य वजन बनाए रखने के लिए अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह को मानना चाहिए और अपने दिनचर्या को सुचारू रूप से चलाना चाहिए क्योंकि मोटापा सिर्फ हमारे शरीर के सुंदरता को ही नहीं छीन लेता है बल्कि कई सारे बीमारियों का कुटुंब लेकर आता है और एक बार मोटा हो जाने के बाद फिर वापस स्वस्थ वजन पर आना काफी मुश्किल भरा काम होता है।